Types of Websites in Hindi
1. Static Website
Static Website वो होती है जिसमें web pages fixed रहते हैं और बार-बार change नहीं होते। इस तरह की websites HTML और CSS से बनती हैं। जब कोई user page को open करता है, server वही same content दिखाता है जो पहले से store किया गया होता है। Static websites को बनाना आसान और सस्ता होता है। यह small businesses, portfolios या simple informational websites के लिए best होती हैं।
2. Dynamic Website
Dynamic Website वो होती है जिसमें content बार-बार change होता रहता है। यह user की activity या database के data के हिसाब से automatically update होती है। Example के लिए Facebook, News Websites और E-commerce Sites। Dynamic websites में server-side scripting languages जैसे PHP, ASP.NET या Node.js का इस्तेमाल किया जाता है। यह websites ज्यादा complex होती हैं लेकिन users को personalized experience देती हैं।
3. Responsive Website
Responsive Website ऐसी होती है जो अलग-अलग devices जैसे mobile, tablet और desktop पर सही और attractive तरीके से खुलती है। इसका design flexible होता है जो screen के size के हिसाब से अपने आप adjust हो जाता है। आजकल लगभग हर website responsive होती है ताकि सभी users को बेहतर experience मिल सके। Responsive design बनाने के लिए CSS media queries और frameworks जैसे Bootstrap का use किया जाता है।
Request
अगर आपको यह article useful या interesting लगा हो, तो please इसे अपने dosto aur family ke साथ जरूर share करें। आपका एक छोटा सा कदम हमें और अच्छा content बनाने के लिए motivate करता है। Thank you!
ध्यान दें कि इस page पर आपको कुछ ads भी देखने को मिल सकते हैं। इसके लिए हम आपसे माफी चाहते हैं।
हम इस content को तैयार करने में काफी मेहनत और time लगाते हैं, ताकि आपको valuable जानकारी मिल सके। इन्हीं ads की मदद से हम ये काम continue कर पाते हैं।
आपके support और understanding के लिए दिल से धन्यवाद।