deepeweb.github.io

IAS कैसे बनें – पूरी जानकारी हिंदी में

IAS kaise bane, deep e web

भारत में सबसे प्रतिष्ठित और respected सरकारी नौकरी IAS (Indian Administrative Service) मानी जाती है। हर साल लाखों युवा IAS Officer बनने का सपना देखते हैं। यह सिर्फ एक नौकरी नहीं बल्कि देश की सेवा का अवसर भी है। इस Article में हम step-by-step बताएंगे – IAS कैसे बनते हैं, eligibility क्या होती है, exam pattern कैसा होता है, syllabus और तैयारी कैसे करनी चाहिए।

IAS क्या होता है?

IAS यानी Indian Administrative Service भारत की All India Services में से एक है। IAS Officers District, State और Central Government में Administrative जिम्मेदारियां निभाते हैं। DM (District Magistrate), Collector, Commissioner जैसी powerful पोस्टें IAS के अंतर्गत आती हैं।

IAS बनने के लिए Exam कौन कराता है?

IAS Officer बनने के लिए आपको UPSC CSE (Civil Services Examination) पास करना होता है। यह Exam हर साल UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा Conduct किया जाता है। यह India का सबसे Tough Competitive Exam माना जाता है।

IAS Exam के लिए Eligibility

IAS Exam में बैठने के लिए कुछ basic criteria पूरे करने जरूरी हैं:

Nationality: भारतीय नागरिक

Age Limit:

Qualification: किसी भी मान्यता प्राप्त University से Graduation

Attempts:

IAS Exam का Structure (तीन Stage)

IAS Exam में कुल तीन Stage होती हैं:

Preliminary Exam (Prelims)

दो Papers होते हैं –

Objective Type (MCQ) Questions

केवल Qualifying Exam (Merit में शामिल नहीं)

Mains Exam

9 Descriptive Papers होते हैं।

कुल Marks: 1750

Subjects: Essay, General Studies (4 Papers), 2 Language Papers, 2 Optional Subject Papers

Interview (Personality Test)

275 Marks का Interview होता है।

Communication Skills, Confidence, Awareness check होती है।

Final Merit Prelims के बाद Mains और Interview के Marks जोड़कर बनती है।

IAS Syllabus क्या है?

IAS का syllabus बहुत विस्तृत होता है। कुछ मुख्य Topics:

इसके अलावा Optional Subject भी चुनना होता है (जैसे – Sociology, Geography, History, Public Administration आदि)।

IAS की तैयारी कैसे शुरू करें?

IAS की तैयारी में समय और consistency सबसे जरूरी है। यहां कुछ जरूरी Steps दिए हैं:

IAS Coaching की जरूरत है या नहीं?

Coaching जरूरी नहीं है, लेकिन अगर Self Study में Direction की कमी हो रही है तो Guidance और Test Series के लिए Coaching Institutes मददगार हो सकते हैं। कई toppers ने बिना coaching के भी सफलता पाई है।

IAS बनने के बाद Roles और जिम्मेदारियां

IAS Officer बनने के बाद आपको Training के लिए LBSNAA (Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration), Mussoorie भेजा जाता है। Training पूरी करने के बाद Posting मिलती है:

IAS Officer की Salary और Facilities

IAS Officer को 7th Pay Commission के तहत Salary मिलती है:

Starting Basic Pay: ₹56,100

Gross Salary: ₹70,000 – ₹1,50,000 per month (Grade और पोस्ट पर Depend करता है)

Facilities:

IAS बनना क्यों खास है?

IAS बनना सिर्फ एक सरकारी नौकरी पाना नहीं है। यह भारत की जनता की सेवा करने का सबसे बड़ा अवसर है। इसमें जिम्मेदारी भी है और सम्मान भी। मेहनत, धैर्य और लगन से आप भी इस सपने को पूरा कर सकते हैं।




Request

अगर आपको यह article useful या interesting लगा हो, तो please इसे अपने dosto aur family ke साथ जरूर share करें। आपका एक छोटा सा कदम हमें और अच्छा content बनाने के लिए motivate करता है। Thank you!

ध्यान दें कि इस page पर आपको कुछ ads भी देखने को मिल सकते हैं। इसके लिए हम आपसे माफी चाहते हैं। हम इस content को तैयार करने में काफी मेहनत और time लगाते हैं, ताकि आपको valuable जानकारी मिल सके। इन्हीं ads की मदद से हम ये काम continue कर पाते हैं।

आपके support और understanding के लिए दिल से धन्यवाद।




Follow Us

Facebook Logo    Instagram Logo