Introduction to Internet in Hindi
Internet क्या है?
Internet एक बहुत बड़ा network (network of networks) है जो पूरी दुनिया में लाखों computer और devices को आपस में जोड़ता है। इसे हम Global Network भी कहते हैं।
Internet का इतिहास
Internet की शुरुआत 1960s में United States में हुई थी। पहले इसे ARPANET कहा जाता था, जिसका main purpose military और researchers के बीच data share करना था। धीरे-धीरे यह network बड़ा होता गया और 1990s में आम लोगों तक पहुंच गया। तब से लेकर आज तक Internet बहुत तेजी से grow हुआ है और अब यह हमारी जिंदगी का important हिस्सा बन गया है।
Internet कैसे काम करता है?
Internet अलग-अलग networks का combination होता है। जब आप अपने computer या mobile से कोई website open करते हैं या file download करते हैं, तब आपका device एक server से connect होता है। Server एक ऐसा computer होता है जो सभी files, websites और data को store करके रखता है। Data छोटे-छोटे packets में divide होकर travel करता है और आपकी device तक पहुंचता है। यह पूरा process बहुत fast होता है इसलिए आपको सब कुछ तुरंत दिख जाता है।
Internet की खासियत
Internet की सबसे बड़ी खासियत इसकी connectivity है। यह लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने, information share करने और communication (संचार) करने की सुविधा देता है। इसके अलावा Internet से आप किसी भी समय किसी भी topic पर knowledge ले सकते हैं, online shopping कर सकते हैं और entertainment (मनोरंजन) का आनंद ले सकते हैं।
Internet की उपयोगिता
आज के समय में Internet लगभग हर field में जरूरी हो गया है। Education (शिक्षा), Business, Health, Banking और Government services में इसका use होता है। इसके बिना information access करना और लोगों से connect रहना मुश्किल हो जाता है।
Internet की Security
Internet का use करते समय Security बहुत important होती है। हमेशा strong password का use करें और unknown links पर click करने से बचें। इससे आपका personal data safe रहता है।
Request
अगर आपको यह article useful या interesting लगा हो, तो please इसे अपने dosto aur family ke साथ जरूर share करें। आपका एक छोटा सा कदम हमें और अच्छा content बनाने के लिए motivate करता है। Thank you!
ध्यान दें कि इस page पर आपको कुछ ads भी देखने को मिल सकते हैं। इसके लिए हम आपसे माफी चाहते हैं।
हम इस content को तैयार करने में काफी मेहनत और time लगाते हैं, ताकि आपको valuable जानकारी मिल सके। इन्हीं ads की मदद से हम ये काम continue कर पाते हैं।
आपके support और understanding के लिए दिल से धन्यवाद।