deepeweb.github.io

Developer Option of Browser in Hindi

Developer Option of Browser

Browser में कुछ खास tools होते हैं जिन्हें Developer Options कहा जाता है। इनकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट का code देख सकते हैं, errors चेक कर सकते हैं और webpage के elements को modify भी कर सकते हैं।

1. View Page Source

View Page Source एक ऐसा option है जिससे आप किसी भी web page का पूरा HTML code देख सकते हैं। जब आप browser में right-click करके “View Page Source” चुनते हैं, तो एक नई window में उस page का raw HTML, CSS और कभी-कभी JavaScript भी दिखता है। इससे आप समझ सकते हैं कि वह page कैसे बना है। यह beginners के लिए बहुत useful होता है।

2. Inspect Element

Inspect Element feature आपको किसी भी page के elements (जैसे headings, images, buttons) को detail में check करने और real-time में edit करने की सुविधा देता है। जब आप किसी element पर right-click करके “Inspect” करते हैं, तो browser का developer panel open हो जाता है जहां आप उस element का HTML और CSS देख सकते हैं। इससे design को समझना और testing करना आसान होता है।

3. Developer Tools

Developer Tools या DevTools browsers का सबसे powerful feature होता है। यह एक पूरा set होता है जिसमें कई tools मिलते हैं जैसे Elements panel, Console, Network, Sources, Application और Security tabs। Developers इन्हें website के errors find करने, performance check करने और debugging के लिए use करते हैं। Google Chrome और Firefox दोनों में advanced DevTools मौजूद होते हैं।

4. Console

Console एक panel होता है जहां आप JavaScript commands लिखकर run कर सकते हैं। Console से errors, warnings और logs भी देख सकते हैं। अगर कोई script सही से काम नहीं कर रही, तो Console में उसका error message show होता है। Developers इसी की मदद से issues जल्दी trace कर लेते हैं।

5. Network Tab

Network Tab यह दिखाता है कि कोई web page load होते समय कौन-कौन सी files और resources server से download हो रहे हैं। इससे आप किसी page की speed और loading issues को track कर सकते हैं। यह खासतौर पर तब useful होता है जब किसी site का performance slow होता है।

6. Application Tab

Application Tab आपको website की storage details दिखाता है जैसे Cookies, Local Storage, Session Storage और Cache। इससे आप देख सकते हैं कि browser में कौन सी information save हो रही है। यह security और privacy testing के लिए important होता है।

7. Security Tab

Security Tab यह check करता है कि website secure है या नहीं। इसमें SSL certificate की details, HTTPS connection की जानकारी और security warnings मिलती हैं। अगर कोई page insecure होता है तो यहां warning दिखाई देती है।




Request

अगर आपको यह article useful या interesting लगा हो, तो please इसे अपने dosto aur family ke साथ जरूर share करें। आपका एक छोटा सा कदम हमें और अच्छा content बनाने के लिए motivate करता है। Thank you!

ध्यान दें कि इस page पर आपको कुछ ads भी देखने को मिल सकते हैं। इसके लिए हम आपसे माफी चाहते हैं। हम इस content को तैयार करने में काफी मेहनत और time लगाते हैं, ताकि आपको valuable जानकारी मिल सके। इन्हीं ads की मदद से हम ये काम continue कर पाते हैं।

आपके support और understanding के लिए दिल से धन्यवाद।




Follow Us

Facebook Logo    Instagram Logo