deepeweb.github.io

Client Server Model in Hindi

Client Server Model

Client-Server Model एक ऐसा सिस्टम है जिसमें दो main पार्ट होते हैं – Client और Server। Client वो होता है जो किसी information या service की request करता है और Server वो होता है जो उस request को पूरा करता है।

जब भी आप अपने computer या mobile से कोई वेबसाइट खोलते हैं, तब आपका device Client की तरह काम करता है। यह Server को request भेजता है कि उसे किसी page या data की जरूरत है।

Server एक powerful computer होता है जो बहुत सारा data और resources store करके रखता है। यह Client से आने वाली requests को process करता है और सही response वापस भेजता है।

Client-Server Model में communication network के जरिए होता है। Client और Server के बीच data transfer होने के लिए internet या कोई और network का use होता है।

हर Server पर एक unique address होता है जिसे IP Address कहते हैं। इसी की मदद से Client उस Server तक पहुंच पाता है।

जब Client कोई request भेजता है तो Server उसे check करता है कि वह सही है या नहीं। इसके बाद Server data को छोटे-छोटे packets में divide करता है और Client को भेज देता है।

Client-Server Model में एक time पर बहुत सारे Clients एक ही Server से connect हो सकते हैं। Server हर Client की अलग-अलग requests को handle कर सकता है।

यह Model बहुत secure भी होता है क्योंकि Server पर authentication और authorization के rules लागू किए जाते हैं। इससे सिर्फ authorized Clients ही data access कर पाते हैं।

Client-Server Model में scalability आसान होती है। अगर ज्यादा Clients connect होने लगें, तो Server की capacity बढ़ाई जा सकती है।

यह Model banking, websites, emails, और online applications में बहुत ज्यादा use होता है। Almost हर बड़ी service इसी principle पर काम करती है।

Client को कुछ भी permanently store करने की जरूरत नहीं होती। Server ही main data और files का storage संभालता है।

Server हमेशा active रहता है ताकि जब भी कोई Client request भेजे, तुरंत response मिल सके। Client सिर्फ जरूरत पड़ने पर connection बनाता है।

यह Model centralized control रखता है जिससे data manage करना और secure रखना आसान हो जाता है। Client को सिर्फ access की जरूरत होती है, storage और processing Server पर ही होता है।

Client Server Model Diagram


Request

अगर आपको यह article useful या interesting लगा हो, तो please इसे अपने dosto aur family ke साथ जरूर share करें। आपका एक छोटा सा कदम हमें और अच्छा content बनाने के लिए motivate करता है। Thank you!

ध्यान दें कि इस page पर आपको कुछ ads भी देखने को मिल सकते हैं। इसके लिए हम आपसे माफी चाहते हैं। हम इस content को तैयार करने में काफी मेहनत और time लगाते हैं, ताकि आपको valuable जानकारी मिल सके। इन्हीं ads की मदद से हम ये काम continue कर पाते हैं।

आपके support और understanding के लिए दिल से धन्यवाद।




Follow Us

Facebook Logo    Instagram Logo