deepeweb.github.io

Introduction to Browser, Search Engines in Hindi

Browser की परिभाषा

Browser एक software application है जिसकी मदद से हम Internet पर websites और web pages को access करते हैं। जब भी आप Google, YouTube, Facebook या कोई भी वेबसाइट खोलते हैं, तो आप एक browser का ही इस्तेमाल कर रहे होते हैं। इसे Web Browser भी कहा जाता है।

Browser कैसे काम करता है?

Browser किसी website का address (जिसे URL कहते हैं) लेकर Internet के server से connect होता है और उस website का data आपके device पर show करता है। यह data HTML, CSS, JavaScript जैसी files में होता है, जिन्हें browser read करके आपकी screen पर proper format में display करता है।

जैसे ही आप कोई link क्लिक करते हैं या कोई keyword search करते हैं, browser HTTP या HTTPS protocol के ज़रिए server से जानकारी लेकर आपको result दिखाता है।

Popular Browsers के नाम

आज market में कई तरह के browsers available हैं, जैसे:

  1. Google Chrome – सबसे ज्यादा use होने वाला browser है, fast और secure है।
  2. Mozilla Firefox – Open-source browser है, जो privacy को बहुत importance देता है।
  3. Microsoft Edge – Windows devices में default browser होता है, modern और fast है।
  4. Safari – Apple devices (iPhone, Mac) के लिए specially बनाया गया browser।
  5. Opera – Lightweight browser है जिसमें in-built VPN और ad blocker होता है।

Search Engine क्या होता है?

Search Engine एक ऐसा online tool होता है जो Internet पर मौजूद लाखों websites और web pages में से आपके सवाल (query) के हिसाब से जानकारी खोजकर आपको दिखाता है। आसान भाषा में कहें तो Search Engine एक digital librarian है जो आपकी जरूरत की जानकारी कुछ ही सेकंड में ढूंढकर आपके सामने रखता है।

Search Engine कैसे काम करता है?

Search Engine का काम 3 main steps में होता है:

Crawling

Search Engine special programs (जिन्हें bots या spiders कहा जाता है) का use करके Internet की सभी websites पर घूमता है और नई या updated जानकारी collect करता है।

Indexing

जो भी data collect होता है, उसे Search Engine एक बहुत बड़े database में index करता है। Indexing का मतलब होता है उस data को सही category और keywords में रखना ताकि बाद में आसानी से मिल सके।

Ranking & Retrieval

जब आप कोई keyword search करते हैं, तो Search Engine अपने index से related results ढूंढता है और उन्हें आपकी screen पर एक खास order में दिखाता है। यह order relevance और quality पर depend करता है, जिसे ranking कहते हैं।

Example: जब आप Google में “Best Mobile Phone” search करते हैं, तो Google अपनी index library से सभी related pages ढूंढकर आपको list में दिखाता है।

Popular Search Engines

आज के समय में कई Search Engines available हैं, जैसे:

  1. Google – सबसे ज्यादा use होने वाला Search Engine, पूरी दुनिया में popular है।
  2. Bing – Microsoft का Search Engine, Windows users में famous है।
  3. Yahoo – पहले बहुत popular था, अब भी कई लोग use करते हैं।
  4. DuckDuckGo – Privacy-focused Search Engine, आपकी activity track नहीं करता।
  5. Baidu – China का सबसे बड़ा Search Engine.

Search Engine के Features

  1. Search Box – जहां आप अपनी query type करते हैं।
  2. Autocomplete – typing के दौरान suggestions show करता है।
  3. Voice Search – बोलकर search करने की सुविधा।
  4. Image Search – किसी image को upload करके उससे related जानकारी ढूंढना।
  5. Filters – Search results को time, type या location के हिसाब से filter करना।

Search Engine और Browser में फर्क

कई लोग Search Engine और Browser को एक जैसा मानते हैं, जबकि दोनों अलग-अलग होते हैं:

Example: जब आप Chrome open करते हैं और उसमें Google.com खोलकर कुछ search करते हैं, तो Chrome आपका Browser और Google आपका Search Engine होता है।

Search Engine का Importance

आज के समय में Search Engine हमारी daily life का important हिस्सा बन गया है। चाहे आपको कोई जानकारी चाहिए, कोई image चाहिए या कोई product खरीदना हो – हर काम Search Engine की मदद से आसान हो जाता है। यह knowledge तक पहुंचने का सबसे fast तरीका है।




Request

अगर आपको यह article useful या interesting लगा हो, तो please इसे अपने dosto aur family ke साथ जरूर share करें। आपका एक छोटा सा कदम हमें और अच्छा content बनाने के लिए motivate करता है। Thank you!

ध्यान दें कि इस page पर आपको कुछ ads भी देखने को मिल सकते हैं। इसके लिए हम आपसे माफी चाहते हैं। हम इस content को तैयार करने में काफी मेहनत और time लगाते हैं, ताकि आपको valuable जानकारी मिल सके। इन्हीं ads की मदद से हम ये काम continue कर पाते हैं।

आपके support और understanding के लिए दिल से धन्यवाद।




Follow Us

Facebook Logo    Instagram Logo