deepeweb.github.io

Android Emulator को Launch करने का तरीका

Android Emulator आपको virtual device (AVD - Android Virtual Device) पर अपने app को test करने की सुविधा देता है। इसे सही तरीके से install, configure, और launch करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

Step 1: Android Emulator को Install करना

सबसे पहले यह चेक करें कि आपके Android Studio में Emulator मौजूद है या नहीं।

Step 2: नया Virtual Device (AVD) Create करना

Step 3: Emulator को Launch करना

Step 4: Emulator पर App रन करना


Emulator Slow चल रहा है? (Speed Optimization Tips)

अगर Emulator धीमा चल रहा है, तो इन तरीकों से उसे तेज़ कर सकते हैं:

Hardware Acceleration चालू करें:

Windows: BIOS में जाकर Intel VT-x या AMD-V को Enable करें।

Mac/Linux: KVM (Kernel-based Virtual Machine) इस्तेमाल करें।

Emulator Settings Optimize करें:

Cold Boot की बजाय Quick Boot इस्तेमाल करें:

Step 5: Command Line से Emulator लॉन्च करना (Optional)

अगर आप Terminal या Command Prompt से Emulator चलाना चाहते हैं, तो यह करें:

SDK Path को set करें:

cd ~/Android/Sdk/emulator

Available Emulator चेक करें:

emulator -list-avds

Emulator स्टार्ट करें:

emulator -avd Pixel_6_API_34

(Pixel_6_API_34 को अपने AVD के नाम से बदलें)

अब आप अपने Android Emulator को सेटअप और लॉन्च कर सकते हैं! अगर आपका सिस्टम Slow है, तो आप Physical Device (USB Debugging के ज़रिए) भी इस्तेमाल कर सकते हैं।




Request

अगर आपको यह article useful या interesting लगा हो, तो please इसे अपने dosto aur family ke साथ जरूर share करें। आपका एक छोटा सा कदम हमें और अच्छा content बनाने के लिए motivate करता है। Thank you!

ध्यान दें कि इस page पर आपको कुछ ads भी देखने को मिल सकते हैं। इसके लिए हम आपसे माफी चाहते हैं। हम इस content को तैयार करने में काफी मेहनत और time लगाते हैं, ताकि आपको valuable जानकारी मिल सके। इन्हीं ads की मदद से हम ये काम continue कर पाते हैं।

आपके support और understanding के लिए दिल से धन्यवाद।





Ad
Ad


Ad
Ad

Follow Us

Facebook Logo    Instagram Logo