deepeweb.github.io

Event Handling in Android in Hindi

Event Handling:

Event Handling का मतलब है कि जब User किसी UI Component (जैसे Button, EditText, या Checkbox) से Interaction करता है, तो उस Interaction को सही तरीके से पकड़ने और Response देने की प्रक्रिया। Android में Event Handling का मुख्य उद्देश्य यह है कि User Actions (click, touch, text change, etc.) के बाद App उस Action का सही Response दे सके।

Event Handling का तरीका

Event Listener:

Event Handling के लिए Event Listener का उपयोग किया जाता है, जो किसी specific Action (जैसे Button का Click) पर Trigger होता है।

उदाहरण के लिए: OnClickListener का उपयोग हम Button के Click Event को Handle करने के लिए करते हैं।

Callbacks:

Event Listener के द्वारा जब Event Trigger होता है, तो Callback method को Call किया जाता है।

Types of Event Handling

1. View Event Handling:

View Event Handling का मतलब है कि जब User किसी UI Component (जैसे Button, EditText, RadioButton) से Interaction करता है, तो उसका Event Handle करना।

उदाहरण: Button का Click Event, TextView का Touch Event, etc.

2. Touch Event Handling:

Touch Event में Tap, Swipe, Pinch, Zoom जैसे Actions होते हैं। TouchEvent का उपयोग किसी View पर User की Touch Actions को Detect करने के लिए किया जाता है।

3. Gesture Event Handling:

Gesture Events में Swipe, Pinch, Double Tap जैसी Multi-touch या Complex Touch Actions होती हैं। इन्हें handle करने के लिए Android में Gesture Detection का प्रयोग होता है।




Request

अगर आपको यह article useful या interesting लगा हो, तो please इसे अपने dosto aur family ke साथ जरूर share करें। आपका एक छोटा सा कदम हमें और अच्छा content बनाने के लिए motivate करता है। Thank you!

ध्यान दें कि इस page पर आपको कुछ ads भी देखने को मिल सकते हैं। इसके लिए हम आपसे माफी चाहते हैं। हम इस content को तैयार करने में काफी मेहनत और time लगाते हैं, ताकि आपको valuable जानकारी मिल सके। इन्हीं ads की मदद से हम ये काम continue कर पाते हैं।

आपके support और understanding के लिए दिल से धन्यवाद।





Ad
Ad


Ad
Ad

Follow Us

Facebook Logo    Instagram Logo