deepeweb.github.io

Android Development में .APK file क्या होती है?

Android Development में .APK file

Android app development में .APK (Android Package) एक महत्वपूर्ण file format होता है, जिसका उपयोग Android operating system पर apps को install और distribute करने के लिए किया जाता है. यह एक android package file होती है जिसमें app के सभी जरूरी files और code packed होते हैं.

Ad

.APK का पूरा मतलब

APK का पूरा नाम Android Package Kit है. यह एक ज़िप (ZIP) आधारित file format होता है, जिसमें एक Android application की सभी जरूरी files मौजूद होती हैं. जब आप कोई Android app google play store से download करते हैं, तो background में असल में यही APK file install होती है.

Ad



Request

अगर आपको यह article useful या interesting लगा हो, तो please इसे अपने dosto aur family ke साथ जरूर share करें। आपका एक छोटा सा कदम हमें और अच्छा content बनाने के लिए motivate करता है। Thank you!

ध्यान दें कि इस page पर आपको कुछ ads भी देखने को मिल सकते हैं। इसके लिए हम आपसे माफी चाहते हैं। हम इस content को तैयार करने में काफी मेहनत और time लगाते हैं, ताकि आपको valuable जानकारी मिल सके। इन्हीं ads की मदद से हम ये काम continue कर पाते हैं।

आपके support और understanding के लिए दिल से धन्यवाद।





Ad
Ad


Ad
Ad

Follow Us

Facebook Logo    Instagram Logo